भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इमारत एक आलीशान है दिल / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
इमारत एक आलीशान है दिल
कई दिन से मगर वीरान है दिल
कभी ग़ालिब के जैसा शोख़ चंचल
कभी तो मीर का दीवान है दिल
तुझे क्या हमने समझाया नहीं था
मोहब्बत में बड़ा नुक़्सान है दिल
किसी की बात सुनता ही नहीं है
बहुत गुस्ताख़ नाफ़रमान है दिल
तबाही का नहीं अफ़सोस लेकिन
रवैये से तेरे हैरान है दिल