भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस वृत्तांत में / मोहन राणा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गिर पड़ो अगर तुम
उठाऊंगा और साफ भी करूंगा कीचड़ को,
रास्ता भूल जाओ तो
बताऊंगा रास्ता और दूंगा पता भी
अगर तुम्हें मेरी तलाश हो !
इस जान-पहचान के बाद,
नहीं छोड़ूंगा मैं तुम्हें अकेला
बेचैनी के अंतराल में
और दूंगा एक खिड़की भी,
एक साथ हम देखेंगे जंगल को वहाँ से
कि आज आकाश तुम्हारे कमरे में
उड़ आए एक चिड़िया
वहाँ बादल को देख,
पर यह पढ़ने का कोई मतलब नहीं
अगर हम साथ-साथ न चले
कहीं दूर तक
इस वृत्तांत में

रचनाकाल: 27.5.2002