भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उजाला जब भी आया / ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'
Kavita Kosh से
उजाला जब भी आया इस गली में
लगा ठहरा है सूरज बेबसी में
कभी तो होश में भी याद करते
पुकारा तुमने बस बेखुदी में
अगर वो रूठकर जाता तो जाता
गया वो झूमता गाता खुशी में
हजारों शाप लेकर, सोचता हूँ
दुआ भी है कहीं क्या जिन्दगी में
कहाँ मालूम था शीतल हवा को
वो डूबेगी पसीने की नदी में
खुदा का खौफ गर बाकी रहा तो
मज़ा आया कहाँ फिर मैकशी में
बफा, ईमान, सच्चाई, मोहब्बत
नहीं, तो फिर बचा क्या जिन्दगी में।