जब से छूटकर
तुम्हारी गिरत से
बढ़कर तुम्हारे दायरों से
उड़ना शुरू किया है
कर रहा हूं महसूस
कोई कसर कहां बाकी रखी थी
देवता साबित करने के लिए
तुमने अपने-आप को।
जब से छूटकर
तुम्हारी गिरत से
बढ़कर तुम्हारे दायरों से
उड़ना शुरू किया है
कर रहा हूं महसूस
कोई कसर कहां बाकी रखी थी
देवता साबित करने के लिए
तुमने अपने-आप को।