भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उड़ान / मानोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उड़ान पाने से पहले
मेरा आसमान बहुत ऊँचा था,
उस पर सवारी करने के ख़्वाब
के नीच दब जाता मेरा संसार,
शाख़ से शाख़ चढ़ते हुए
कई बार पैर फिसला,
हाथ छिले, पड़ गई गाँठ बालों में,
सूख गया कुछ ख़ून,
और तब अचानक आसमान नीचा हो गया,
एक छलाँग भर दूर,
मेरे पंख बने तुम....