भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ान / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
एक स्त्री कभी नहीं बनाती बारूद बंदूक
कभी नहीं रँगना चाहती
अपनी हथेलियाँ खून से
एक स्त्री जो उपजती है जातिविहिन
अपनी हथेली पर दहकता सूरज लिए
रोशनी से जगमगा देती है कण कण
जिसकी हर लड़ाई में
सबसे बड़ी दुश्मन बना दी जाती है
उसकी अपनी ही देह
एक स्त्री जो करना जानती है तो प्रेम
देना जानती है तो अपनापन
बोना जानती है तो जीवन
भरना जानती है तो सूनापन
बिछ-बिछ जाने में महसूस करती है बड़प्पन
और बदले में चाहती है थोड़ी सी उड़ान
एक स्त्री सहती है
बहती है
लड़ती है
बस उड़ नहीं पाती
फिर भी नहीं छोड़ती पंख फड़फड़ाना
अपनी सारी शक्ति पंखों पर केंद्रित कर
एक स्त्री तैयार हो रही है उड़ान के लिए।