भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनकी चिरैया / ब्रज श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिड़ियों ने जब
पाए बच्चे
बहुत खुश रहे वे

मां पिता के रूप में
दाना पानी
खिलाते
खिलाते
पता ही नहीं चला

कब उड़ना सीख ग‌ए बच्चे
अपना तुनका खुद
चुनने के लिए
अब तो उड़ भी ग‌ई
उनकी चिरैया।