भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उन्नीस सौ चौरासी/ मुकेश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उन्नीस सौ चौरासी


मेरी गली की
औरतें दुखियारी
विधवा हैं सारी

सब जी रही हैं ऐसे
मजबूरी में कोई
रस्म निभाए जैसे

मेरे ज़हन में
कभी नहीं सोती है
सारी गली रोती है
1985