भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्र की वो नदी / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें

कहाँ खो गई
उम्र की वो नदी
जो खुली धूप में
कुलाचें भरती उछलती दौड़ती थी
तो समय
ठिठक जाता था

रोमांचित राहें, पड़ाव
हरे-भरे कछार
मीठे आवेग से भर
छूने को ललकते थे गाल

और वह निधड़क
पेड़ों से झुक-झुक कर बातें करती
फूलों के संग संग हँसती
अचानक खिलखिला कर
खुली रेत पर बिछ जाती थी

उमंगों भरा सीना
उमग कर
आकाश हो जाता था

गुनगुनी बाँहों में
कचनार कलियों का परस,
साँसों में
चटखते गुलाबों की ख़ुशबू
तिर आती थी...

पास
सिर्फ पास रहने की
अतर्कित प्यास लिए
पंख तोलता था मन,
दूर, जादुई उजालों की दिशा में
उजले हंसों की तरह

अब नहीं हैं वे मुक्त हवाएँ
वे ज़िद्दी उफान,
मगर
अब भी, कभी-कभी
पारे की तरह थरथराता एकान्त
अधीर हो
पूछता है सवाल

कि कहाँ खो गई
उम्र की वो नदी
जो कुलांचे भरती दौड़ती थी
और समय उसकी गुल्लक में
क़ैद हो जाता था!