भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उर्दू लिपि के बहाने / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

‘अलिफ’ से
अल्लाह को पहचान
(भक्तिभाव)
‘बे’ से
बड़ों का कहना मान
(नीति वाक्य)
‘ते’ से
तोबा कर इंसान
(पश्चाताप)
‘से’ से
माफ करिये जनाब
‘बड़ी शीन’ से
शैतान को अपना
दुश्मन जान।
(विद्रोह)