भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उलट-पलट / वाल्ट ह्विटमैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आगे जो खड़ा था, उसे पीछे हटने दो,
पीछे जो खड़ा था, उसे आगे बढ़ने दो,
कट्टरों, मूर्खों, गन्दों की नई स्थापनाएँ करने दो,
और पुरानी स्थापनाओं को ठहरने दो,
अपने से बाहर हर आदमी को हर जगह सुख में उतरने दो,
अपने से बाहर हर नारी को हर जगह सुख में उतरने दो।
 
1856

अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह