भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस दिन के बादल / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेटे थे गिरि ऊपर हम कोमल दूब पर
फिरते थे इधर उधर शैलों पर नीर भर
करते कुछ परामर्श आपस में सूर्य को
देख-देख शिखरों पर आ-आ एकत्र हो
होती थी नील-नील शैलों की श्रेणियाँ
जिनको थी डरा रहीं पट-पट कर बिजलियाँ
सहसा तूफ़ान वना वन वन चिल्लाए
अम्बर में शब्द हुए भूधर थर्राए
दौड़े घनघोर मेघ हाथों में वज्र ले
आहत हो सूर्य कहाँ जाने जा छिपे ।