भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसी दिन से / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
उसी दिन से
जिस दिन
धुनिये ने
सेमल की रूई तक को
धुन डाला
हवा उसी दिन से
चिपकी जाती है
मेरे होठों पर।