भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऊर्ध्वमूल है जो / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रा-सी बारिश से
जो हो आता है
             हरा
पेड़ क्या दर्द है कोई
सिंच कर याद के जल से
                हरियाता हुआ

ऊर्ध्वमूल है जो
किस का दर्द है वह
किसकी याद से सिंचता
हरा होता हुआ
—अनुपल—
झरता हुआ।

31 मई 2009