भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक उदास गीत / श्रीविलास सिंह
Kavita Kosh से
कई बार
मन होता है कि
किसी मुलायम हरे पत्ते पर
लिख दिया जाय
तुम्हारा नाम
जो मुलायम है
उस पत्ते की ही तरह।
नदी के किनारे बैठ
देर तक गाया जाए
चैत का पुराना उदास गीत,
पानी की सतह को
छू कर उड़ गई चिड़िया
हो जाये मेरा उदास मन,
चैत के उस गीत जैसा ही।
मन करता है कि
बदरंग धरती पर
भर दिए जाएँ रंग
तमाम बनफूलों के
और बादलों को
टांक दिया जाए
मौसमों की चौखट पर।
प्रेम ऐसे किया जाय कि
किसी बूढ़े पहाड़ की चोटी से
सीने भर सांस के साथ
जोर से पुकारा जाए
तुम्हारा नाम
और तुम बिखर जाओ
पूरी घाटी में
सतरंगी तितलियों की तरह।