भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक क़दम पीछे हटने की मुश्किल / ध्रुव शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब आगे के आदमी के पीछे-पीछे चल रहे हैं
इस तरह आगे-आगे चल रहा है
आगे के आदमी के पीछे के आदमी के पीछे का आदमी भी

घूमकर आगे का आदमी
आकर सबसे पीछे के आदमी के पीछे भी
चलता है आगे-आगे

अपनी जगह पर रुक जाए यदि आगे का आदमी
रुक जाते हैं सब आदमी
आगे से पीछे के आदमी तक

एक क़दम आगे बढ़ने की सबकी मुश्किल
सबसे आगे के आदमी की भी यही मुश्किल
सबसे पीछे के आदमी की एक क़दम पीछे हटने की मुश्किल