भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक छोटी-सी लव स्टोरी/ विनय प्रजापति 'नज़र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


लेखन वर्ष: 2002

एक छोटी-सी लव स्टोरी
अपनी भी बन जाये
किसी के साथ जोड़ी
अपनी भी जँच जाये

इक हसीना मिल जाये
कोई महजबीना मिल जाये
लाइफ़ अपनी भी सेटेल हो जाये
इक छोटी-सी लव स्टोरी
अपनी भी बन जाये

थोड़ी-सी मीठी हो वह
थोड़ी-सी तीख़ी हो वह
सीधी-सादी भोली-भाली हो
जो वाइफ़ मेरी बन जाये
इक छोटी-सी लव स्टोरी
अपनी भी बन जाये

देखी तो है एक लड़की
जिसमें इतनी ख़ूबियाँ है
चाँद जैसी है वह गोरी
जिससे इतनी दूरियाँ हैं

आये जब वह पास मेरे
हार्ट-बीट मेरी बढ़ जाये
दिल चाहता है यही कि
इक छोटी-सी लव स्टोरी
अपनी भी बन जाये