भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक तुम्हारी हॉं / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
एक तुम्हारी हाँ
सुनने को
मन तरसता रहा
ना से हाँ के बीच
कई युग
रीत - बीत गये
अब हाँ - ना
सब एक लगते
खोना - पाना
सब एक लगता
कौन बाँध पाता
किसी को
यूँ भी देर तक
बन्द मुट्ठी में
कुछ होने का भरम
मुट्ठी के खुलते ही
टूट जाता है
भला कौन रखे
हिसाब खोने - पाने
हारने - जीतने का
जो नहीं है
नहीं है
और जो है
वह भी कब
किसका होता है