भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक दिन का जीवन (कविता) / आग्नेय
Kavita Kosh से
तितली का जीवन है
एक दिन का
उसके लिए एक दिन
होता है प्रेम के लिए
सृष्टि के लिए
उड़ान के लिए
सुमनों का मकरन्द
स्पर्श करने के लिए
एक दिन के जीवन का अन्त
होता है उसकी मृत्यु का उपरान्त
कोई जी नहीं पाता
सौ साल का जीवन होने पर भी
जी नहीं पाता है कोई
तितली वाला एक दिन का जीवन