भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक बूँद, ओस की / सुनीता शानू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

वह उतरी
आसमान से
रिम-झिम सावन की
फ़ुहार बनकर
झिलमिलाई आँगन में
असंख्य मोतियों का
हार बनकर

छू लिया होंठों ने
जो एक दिन
महकी उठी
सोंधी बयार बनकर
बरसती रही
मधुबन में मेरे
सावन की पहली
बौछार बनकर।

अहसास प्रेम का
हुआ जब उसे
बह चली आँसुओं की
धार बनकर
पिघलती रही
हृदय मे मेरे
प्रियतम का पहला
प्यार बनकर...