भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक बूढ़े दार्शनिक का मृतप्राय भाषण / वाल्टर सेवेज लैंडर / तरुण त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने कुछ भी से बैर नहीं रखा,
कि कुछ भी काबिल नहीं था मेरे बैर के
प्रेम किया प्रकृति से, और, प्रकृति के बाद, कला से
मैंने दोनों हाथ सेंके जीवन के अलाव पर
यह बुझता है; और मैं प्रस्थान करने को तैयार हूँ..

[1849 में अपने 74वें जन्मदिन पर 'लैंडर' साहब ने यह प्रसिद्ध समाधि-लेख(Epitaph) लिखा, अपने लिए..]