भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे / मजरूह सुल्तानपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ मेरे सोना रे! सोना रे! सोना रे !
दे दूँगी जान जुदा मत होना रे
मैने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर ख़फ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे! सोना रे! सोना रे!

ओ मेरी बाँहों से निकलके
तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा
तो लहराके, हो बलखाके
मेरा साया तेरे तन से लिपट जाएगा
तुम छुड़ाओ लाख दामन
छोड़ते हैं कब ये अरमां
कि मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहाँ
ओ मेरे ...

ओ मियाँ हमसे न छिपाओ
वो बनावट कि सारी अदाएँ लिए
कि तुम इसपे हो इतराते
कि मैं पीछे हूँ सौ इल्तिज़ाएँ लिए
जी मैं ख़ुश हूँ मेरे सोना
झूठ है क्या, सच कहो ना
कि मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहाँ
ओ मेरे ...

ओ फिर हमसे न उलझना
नहीं लट और उलझन में पड़ जाएगी
ओ पछताओगी कुछ ऐसे
कि ये सुर्ख़ी लबों की उतर जाएगी
ये सज़ा तुम भूल न जाना
प्यार को ठोकर मत लगाना
कि चला जाऊँगा फिर मैं न जाने कहाँ
ओ मेरे ...