भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओंठ जब चूम नहीं पाते / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओंठ जब चूम नहीं पाते
नयन जब रो नहीं पाते तो रुला देते हैं
अपने ग़म को हर दिल का ग़म बना देते हैं
दर्द जब आह नहीं बनता तो गीत बनता है
ओंठ जब चूम नहीं पाते तो गा देते हैं।