भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओस / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची
Kavita Kosh से
किसी को भी नहीं बताऊँगी,
सुबह बग़ीचे के कोने में
फूल ने आंसू की एक बून्द गिराई ।
अगर बात फैल जाती है
मधुमक्खी के कान में पड़ जाती है,
बहुत अब पछाताएगी
मधु वापस करने फूल के पास जाएगी ।
मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची