भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औरों के लिए / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

औरों के लिए अपने कलेजे का लहू
कितना उड़ेलोगे
और कितना बचा ही रह गया है लहू

जब गहराती है रात और थम जाता है शोर
तब क्या सुनाई देती है तुम्हें
अपने भीतर की करुण पुकार
अपनी ख़ामोश सिसकियों की व्याख्या
क्या तुम कर सकते हो शब्दों में

औरों को रोशनी पहुँचाने के लिए
बाती को जलाए रखने के लिए
दीप में तेल की जगह
कब तक जलाते रहोगे अपना लहू

कभी सुनते हो तुम अपने ही दिल की बात
अपने सपनों, अपनी हसरतों का क्या
कभी रख पाते हो ख़याल अपनी पसन्द की
जिन्दगी को चुनने के लिए कभी ठिठकते हैं क्या तुम्हारे क़दम

औरों के लिए अपने कलेजे का लहू
कितना उड़ेलोगे
और कितना बचा ही रह गया है लहू ।