भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कंगारूओं के देश की ओर / रेखा राजवंशी
Kavita Kosh से
मैंने
आँगन में उगे
तुलसी के बिरवे को
आख़िरी बार देखा
बालकनी में फैली
अकेली व उदास
बोगनबेलिया पर
एक नज़र डाली
अपनी किताबों, अपने चित्रों
ओर अपने संसार को
छुआ फिर एक बार
और फिर बत्तियां बुझा दीं
फ़ैल गया अन्धकार
लगा दिया ताला
दरवाज़े पर आख़िरी बार
और चल दी
सदा के लिए
कंगारूओं के देश में।