भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कच्चा घड़ा / पवन चौहान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभी नहीं सीख पाया मैं
कच्ची मिट्टी से पक्के बर्तन बनाना
यह हुनर पाने
चलना होगा कहीं तपती रेत पर
नंगे पांव
पिरोने होंगे बिखरे मोती
उस नाजुक डोर में
जो छूने मात्र से ही टूट जाती है
खोजना होगा उन अनगिनत रास्तों में से एक
जो ले जाएगा कल्पना के महल के
पहले पायदान तक
जोड़ने होंगे नए शब्द रचना में
ताकि वह उत्कृश्ट हो
टूटना होगा बड़े ढेले से
सूक्ष्तम मृदा कणों में एक बराबर
तपना होगा अनुभव की भट्ठी में
तभी दे पाऊँगा मैं रुप मृतिका को।