भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करते कभी छेड़ अति प्यारी / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
करते कभी छेड़ अति प्यारी,
खारी; भर लेते अँकवार।
पीते कभी, पिलाते रस अति
मधुर-मनोहर कर मनुहार॥
करते विविध भाँति क्रीमडा वे,
भरते प्रेम-सुधा-भरपूर।
कर देते शुचि दिव्य प्रेम-
मद की मधु मादकता में चूर॥