भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करो जो जी में आये कौन किसको रोकता है / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

करो जो जी में आये कौन किसको रोकता है
बडे आराम से वो क़त्ल करके घूमता है।

बदल देगा वो सारा फैसला ही देखना कल
उसे मालूम है जज भी तो पैसा सूँघता है।

दिया चेतावनी है मंत्री के एक गुर्गे ने,
लगेगा दो तमाचा भ्रष्ट किसको बोलता है।

गुरू कक्षा में सोता है यही इतना नहीं है
अरे, वो कॅापियाँ भी भाँग खाकर जाँचता है।

किसी पर जुल्म होते देखकर कैसे रहूँ चुप
हमारा देश है, इससे हमारा वास्ता है।