भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल फिर आ जाना / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
वे और होंगे
जो रात के किसी पहर में
आँख लगने के इन्तज़ार में
कहते हैं कि ज़िन्दा रहेंगे
तो कल तुझे देखेंगे
हाँ, यह मैं हूँ.. मैं
जो रात को
मलकर अपने बदन पर
हठ करती नींद को
दबाकर तकिए के तले
कहता हूँ तुझे
कि मुझे देखना हो
तो कल फिर आ जाना
सूरज !