भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलम फिर गही गई न हाथ / कल्पना पंत
Kavita Kosh से
मेरी कविताओं ने मुझे छोड़ दिया है अचानक
मैंने पूछा तो कविताओं ने कहा
"शब्दों के लच्छे बुन-बुन कर
भावातिरेक को भर-भर कर
सुबह सांझ जो लिख पाती हो
उसका क्या दशमांश भी
क्रिया रूप में कर पाती हो?
गंभीर प्रश्न था
मुझ पर सवाल था
मन में बबाल था
मैंने खुद से खुद को पूछा
उत्तर एक था नहीं था दूजा
मुक्तिबोध की कविता आई
अब तक क्या किया जीवन क्या जिया?
मर गया देश अरे जीवित रह गए तुम!
मैं चुप अवाक्
कलम फिर गही गई न हाथ