भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवि / नूपुर अशोक
Kavita Kosh से
कवि,
मैं डूब जाना चाहती हूँ
तुम्हारी कविता में,
और तुममें भी,
पर डर है
तुम दिख जाओगे मुझे पूरे के पूरे,
और खो जाएगा वह एक कोना,
जहाँ जा कर मैं साँस लेती रही हूँ,
मुझे तुम्हें बस उतना ही जानना है
जितने तुम कवि हो।