भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कवि के हित तू अप्सरा / अनुराधा पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कवि के हित तू अप्सरा, कविता का भंडार।
चित्रकार तुझसे गढ़े, तन्वंगी आकार॥

तन्वंगी आकार, प्रेरणा जग जीवन की।
चंचल-सी उद्दाम, कोकिला तू यौवन की॥

दुष्कर पथ पाथेय, नार की बनती मृदु छवि।
रमणी का श्रृंगार, रचे क्या भावशून्य कवि॥