भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कवि श्रीनिवासी / पुष्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्रीनिवासी कवि ने
अपनी जन्मभूमि में
कलम-हल से बोए हैं शब्द बीज।

सूरीनाम को
जिलाया है अपनी कविता में
अपना खून देकर।

सूरीनाम धरती पर
बूढ़ा हो रहा है सूरीनाम
पचासी वर्ष के होने पर भी
अपनी कविता में है जवान
कंधे पर हल लिए हुए
किसान की तरह।

न्यू एम्स्टर्डम के
नदी तट पर
कविता का आकाशदीप
लिए हुए खड़ा है कवि
जिसकी तस्वीर की
सजल आँखों में
बची है स्याही
अपनी नई कविता के लिए।

न्यू एम्स्टर्डम के
जंगल होते हुए तट पर
शताब्दियों का दुःख जीते-जानते
वृक्षों की तरह खड़ी है कवि की कविता।
जिस तरह शाखाओं पर पक्षियों ने बसाए हैं
नए पौधे … नई लताएँ … नई जटाएँ और नए घोंसले।
कवि की कविता की तरह।

किसी ज़माने में इसी तट पर
 मातृभूमि के पक्ष में
माँ की तरह लड़ती हुई तोपें आज चुप पड़ी हैं
अपनी ही संतानों के कंधे पर सिर टिकाए हुए।

तट के पुलिस थाने की चौखट पर
पहरेदार की तरह तैनात
खड़ी है श्रीनिवासी की कविता हथियार की तरह
मातृभूमि के पक्ष में।

कविता ही न्यू एम्स्टर्डम का स्मारक है
और सूरीनाम का स्मृति-चिह्न
पुलिस स्टेशन के झंडे तले
फहराती है अलग से
कविता की शांति पताका।