भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता - 7 / योगेश शर्मा
Kavita Kosh से
तुम्हारा मुझसे अलग होना
ऐसा है मानो
किसी दीवार से बेतरतीब रंग उतर गये हों,
और एक बच्चे ने उसमें
कोई पेंटिग खोज ली हो।
मैं तुम्हारे जाने के बाद एक दीवार बन गया,
जिस पर बेतरतीब स्मृतियाँ बंधी हुई थी,
अब वहाँ कोई स्मृति शेष नही
सिर्फ अवशेष हैं।
तमाम सभ्यताओं ने कुछ न कुछ खोजा है...
मेरी सभ्यता ने
तर्क को जरूरत के हिसाब से
मोड़ने की तरकीबें ईजाद की हैं।
मैं अपने हिसाब से विकसित हुआ
मैंने सब काम किए
लेकिन कभी उस हद तक कुछ नही किया,
कि या तो बर्बाद हो जाऊँ
या संवर जाँऊ।