भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता - 9 / योगेश शर्मा
Kavita Kosh से
वह कविताएँ लिखती थी...
प्रेम से भरी हुई,
इतना प्रेम कि,
वह शब्दों से बाहर निकल कर नाचता था।
एक पूरी सभ्यता का
सदियों से एकत्रित किया हुआ प्रेम।
अब शादी के बाद
जब वह कस्सी चलाती है,
तो प्रेम की कविताएँ लिखते समय
टूट जाती है चटाक से उसकी पैंसिल की नोक।
अल्हड़पन के चलते;
किवदन्तियों के अनुसार
उसने भी गढ़े सुहागरात के सपने।
आठ बटा आठ के इस बेरंग कमरे में
सोकर उसने जाना कि
इन हालात में
सुहागरात का अर्थ
एक अनजान आदमी के सामने
नँगा होने से ज्यादा
कुछ नही।