भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता / कुँअर रवीन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता की भी जाति होती है
धर्म. सम्प्रदाय. वर्ग भी
और
कविता छूत-अछूत भी होती है
 
किस कविता को छुआ जाना है
किस कविता को नहीं
पाठक से पहले
कवि ही तय करता है
इसीलिए आज
कोई भी कविता
कविता नहीं होती
उसकी आयु भी छोटी होती है
वह असमय ही मर जाती है
 
जो कविता
दलित. आदिवासी. वर्ग. जाति. कुंठा आदि-आदि से
ऊपर उठकर लिखी जाती है
वह कविता. कविता होती है
और चिरायु भी