भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता नहीं है सिर्फ कुछ शब्द या पंक्तियाँ
कविता
सहमति और असहमति जताती दृढ़ताएँ हैं
रुँधे हुए गले में रुकी हुई पीड़ाएँ हैं
सच्चाई को हारता देख
बेबस लागों का विलाप हैं
तो बार बार गिरने पर
फिर फिर उठने का संकल्प भी हैं
कविता अपने बचाव में हथियार उठाने का विचार हैं
साहस की सीढ़ियाँ हैं
कविता उमंग हैं उत्साह हैं
खुद में एक बच्चे को बचाए रखने का प्रयास हैं।