भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता की रोटी / नाओशी कोरियामा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस लोंदे में
मिश्रित करो
अपनी प्रेरणाओं का ख़मीर ।

इसे खूब गूँदो
प्यार के पानी संग ।

अब
इसकी लोई बनाओ ।
इस काम में खर्च कर दो
अपनी पूरी ताक़त ।

रख दो इसे कहीं भी
तब तक
जब तक कि फूल कर
बन न जाय यह एक बड़ा पिण्ड
अपने ही भीतर के बल को सहेज कर ।

इसे फिर से गूँदो
आकार दो गोल-गोल
और अब सेंकते रहो इसे
अपने हृदय की भठ्ठी में ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह