भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवियों से मुलाक़ात / यूनीस डिसूजा / ममता जोशी
Kavita Kosh से
कवियों से मिलते समय
मेरा चित्त
व्याकुल हो जाता है
कभी उनके मोजो़ं के रंग पर
ध्यान जाता है
कभी लगता है बाल नकली हैं
विग पहन रखा है
आवाज़ में बर्रे के ज़हरीले दंश
पूरा माहौल सीलन से बोझिल-सा लगता है
बेहतर होगा उनसे कविताओं में ही मिला जाए
जैसे धब्बों से भरी चित्तीदार
ठण्डी उदास सीपियॉं
जिनमें
सुनाई देती है
सुदूर समुद्र की
सुकून भरी आवाज़
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : ममता जोशी