भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ / महादेवी वर्मा
Kavita Kosh से
घोर घन की अवगुण्ठन ड़ाल
करुण सा क्या गाती है रात?
दूर छूटा वह परिचित कूल
कह रहा है यह झंझावात,
लिए जाते तरणी किस ओर
अरे मेरे नाविक नादान!
हो गया विस्मृत मानवलोक
हुए जाते हैं बेसुध प्राण,
किन्तु तेरा नीरव संगीत
निरन्तर करता है आह्वान;
यही क्या है अनन्त की राह
अरे मेरे नाविक नादान?