भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहावतें / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
					
										
					
					एक बाली समूचा अनाज है 
एक पंख एक गाता हुआ पंछी है 
रक्तमांस का एक मनुष्य सपनों से पैदा हुआ मनुष्य है
 
सच्चाई बांटी नहीं जा सकती 
गड़गड़ाहट बिजली के कारनामे की घोषणा है 
सपनो में खोई औरत हमेशा एक प्यारी शक्ल में ज़िन्दा है 
सोता हुआ पेड़ एक हरी भविष्यवाणी है
 
जल लगातार बोलता है 
और कभी अपनी बात दोहराता नहीं 
गीतों के पलड़े पर नींद का कोई वज़न नहीं 
जीवन को अपनाने वाली मदमाती 
एक औरत की ज़ुबान पर 
स्वर्ग का पंछी फैला देता है अपने डैने
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य
 
	
	

