भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहीं जल है, माँ ! / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नहीं, तपती रेत ही तू नहीं है केवल
तुझ में कहीं जल है, माँ !
कहीं गहरे जल
सिर्फ मेरे लिए संचित।

यह जल किस तृषा से उपजता है, माँ !
खुद को जला कर भी
सींचती मुझ को-
मैं जो रोहिड़ा ही सही
तेरा पूत हूँ !

(1982)