भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़िताब का कवर / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता की क़िताब
या कहानी, उपन्यास
स्कूल-पाठ्यक्रम
या धार्मिक
क़ीमती अथवा सस्ती
कवर ज़रूर चढ़े

पुराना अख़बार
कलेण्डर पुराना
बाज़ार में उपलब्ध
या काग़ज़ ख़ाकी

यह कवर ही
जो बचाए मुखपृष्ठ
होने से मैला
पानी में भीगे
पहले भीगे कवर
धूल क़िताब से पहले
चढ़े कवर पर

जैसे शरीर से चिपके बनियान
किताब कवर से
चित्थे-चित्थे उतरे बनियान
धज्जी-धज्जी कवर !