भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़िताब के अँधेरे में लगातार / उदयन वाजपेयी
Kavita Kosh से
क़िताब के अँधेरे में लगातार
बीत रही हैं कुछ ज़िन्दगियाँ
हरी घास में अपनी तेज़ दौड़ में
घुल रहा है एक सुनहला कुत्ता
वह बिस्तर पर लेटी है
उसका एक पाँव दूसरे पाँव पर रखा है
हाथों में खुली क़िताब के हर दो शब्दों के बीच
वह सबसे आँख बचाकर
लगातार खोज रही है एक पारदर्शी
प्रेम वाक्य !