भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काली बिल्ली, चूहा भूरा / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काली बिल्ली, चूहा भूरा
बिल्ली ने जब उसको घूरा ।

उछल-उछलकर चूहा भागा
बोल पड़ा इतने में कागा ।

अपने बिल से उचक-उचककर
देख रहा था चूहा बाहर ।

चूहा थर-थर काँप रहा था
बाहर खतरा भाँप रहा था ।

कौए ने पाँखें खुजलाईं
बिल्ली ने आँखें मटकाईं ।

चूहा बिल से देख रहा था
मिट्टी बाहर फेंक रहा था ।

चूहा बोला, सुन लो, बिल्ली
तुम हो बहुत बड़ी निठल्ली ।

चूहा बिल से बिल्ली की
उड़ा रहा था यों खिल्ली ।