भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किरकिट का गीत / पवन करण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या किरकिट हमरी निर्धनता मिटाएगा
क्या किरकिट हमकों चाँद तलक पहुँचाएगा

काम छोड़ हम किरकिट देखें
किरकिट देखें किरकिट देखें
काम चोर हम किरकिट देखें
किरकिट देखें किरकिट देखें

क्या किरकिट हमरी कटटरता मिटाएगा
क्या किरकिट हमसे जात-पात छुड़वाएगा

नेता अब सब किरकिट वाले
किरकिट वाले किरकिट वाले
सेठा अब सब किरकिट वाले
किरकिट वाले किरकिट वाले

क्या किरकिट हमकों शोषण से बचाएगा
क्या किरकिट हम से बेर्इमानी छुड़वाएगा

हम बस किरकिट खेलना चाहें
खेलना चाहें खेलना चाहें
हाकी कुश्ती भाड़ में जाएँ
भाड़ में जाएँ भाड़ में जाएँ

क्या किरकिट सारे खेल हजम कर जाएगा
क्या किरकिट सब खेलों की कब्र बनाएगा

किरकिट में अब पैसा-पैसा
पैसा-पैसा पैसा-पैसा
गोरा पैसा काला-पैसा
पैसा-पैसा पैसा-पैसा

क्या किरकिट अब इक जुआखेल कहलाएगा
क्या किरकिट हमरी घटती साख बचाएगा