भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किरकिरी / माया मृग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


चादर
टांक दो ना !
ढांक लें
कुछ पल को
अपना नग्नाता जिस्म !
कभी यहां से
कुछ-कुछ झांकता
दूधिया जिस्म
किरकिरी है
काली-बड़ी खूंखार आँखों की।
बदन पर
काला धब्बा पड़ ही जाए
इससे पहले
एक काली सी चादर ओढ़
मुझे
इस बदनाम बस्ती में
रात गुजार देनी है !