भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किरणों का गीत / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
देख रहा हूँ चमक रही है
दिन की मौत सुनहली
जितनी व्यथा-कथा कहनी थी
किरनों ने सब कह ली
छुपे सत्य को खोज रहा मैं
फिरता मारा-मारा
किरनों की लकुटी ही मेरा
बनती सदा सहारा
अब तो डर कर भाग गये हैं
किरनों के भी छौने
कुचल न जायें कहीं भीड़ में
हम जो इतने बौने
जो मिठास देनी थी मुझको
रात न दे कर मुकरी
बिना नींद की रात कट गई
एक जिन्दगी गुजरी
प्रात अरुण से ले कर मैंने
यह संध्या की लाली
बड़े जतन से धूप बचा कर
बेटी जैसी पाली
मुझे छोड़ अब जाती पीहर
रहनी थी सो रह ली
जितनी पुरवा-पछुवा बहनी थी
वह सारी बह ली