भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किस तरह चीख़ते रहे होंगे / विजय किशोर मानव
Kavita Kosh से
किस तरह चीख़ते रहे होंगे
फूल पानी में जब बहे होंगे
चौंक के उठ गए थे हम जिनसे
किसी महल के क़हक़हे होंगे
ये गुलाबों की नस्ल, ये कांटे
जाने कितने सितम सहे होंगे
रंग के छोड़ी है किसी ने चिड़िया,
उसके ख़्वाबों में रंग रहे होंगे
ये जो जाते हैं चुराकर नज़रें,
पुतलियों में कभी रहे होंगे